Darshan Sharma

BlogAbout meNewsletterYouTube

Mitti se bana Sona

धन दौलत तो बहुत मांगते पर तू मांगना मिटटी से बना सोना
धन दौलत तो बहुत मांगते पर तू मांगना मिटटी से बना सोना


राह में आएंगे कांटे सौ, पर तू एक आंसू न रोना
चले जायेंगे वो जो कहते थे की न जायेंगे, पर तू खुद में ही न खोना


धन दौलत तो बहुत मांगते पर तू मांगना मिटटी से बना सोना
धन दौलत तो बहुत मांगते पर तू मांगना मिटटी से बना सोना


यह सोना नहीं बना सकता कोई सुनार
यह सोना नहीं बना सकता कोई भी दुकान दार
इसलिए तोः कहता


धन दौलत तो बहुत मांगते पर तू मांगना मिटटी से बना सोना
धन दौलत तो बहुत मांगते पर तू मांगना मिटटी से बना सोना


यह तो सच है विपात्ति और संपत्ति दोनों ही काट रही जीवन को
जो मिटटी से बना सोना ना पा सके वो देखेंगे सूर्य को


धन दौलत तो बहुत मांगते पर तू मांगना मिटटी से बना सोना
धन दौलत तो बहुत मांगते पर तू मांगना मिटटी से बना सोना



image of a kid


Share this article : Twitter / LinkedIn / Facebook / Whatsapp

Published On: 10 Mar 2023
Under: #poem , #spirtual
TopicsSubscribe
LeetCode
© 2023 Darshan Sharma.